बस्ती: प्रधानाध्यापिका आशा किरण यादव की सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

 बस्ती: प्रधानाध्यापिका आशा किरण यादव की सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

कप्तानगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय ककुआ रावत में कार्यरत प्रधानाध्यापिका आशा किरण यादव सकुशल अपने शिक्षण कार्य का निर्वहन करते हुए उन्होंने आज अपनी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया है। विभाग द्वारा आज ही सेवानिवृत्त किया गया है। विद्यालय परिवार ने विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित करते हुए प्रधानाअध्यापिका

आशा किरण यादव को पुष्प माला पहनाते हुए उपहार भेंट कर विदाई दी।

बच्चों ने विदाई के अवसर पर विद्यालय में रंगोली सजाई एवं शिक्षिकाओं,बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा उपहार भेंट किया गया।

कप्तानगंज क्षेत्र के रखिया गांव की निवासी प्रधानाध्यापिका आशा किरण यादव ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के अन्य विद्यालयों पर अपनी सेवा दी, इसके पूर्व वह प्राथमिक विद्यालय नकटीदेई में बतौर सहायक अध्यापिका कार्यरत थी।उसके बाद उन्होंने कछुआ रावत में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनाती ली। 

वर्तमान समय में कप्तानगंज में ही परिवार सहित निवास करती हैं उनके परिवार में बेटा गौरव, बेटी रोशनी, ज्योति, बहु किरन भी परिषदीय विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।

उन्होंने जहां-जहां अपनी सेवा दी है वहां बच्चों और विद्यालय के स्टॉप के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर बच्चों को अच्छे से पढ़ाने का काम किया है। उनकी उत्कृष्ट सेवा से क्षेत्र के सभी शिक्षक उन्हे आदर्श शिक्षिका मानते हुए हैं उनका सम्मान करते हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका आशा किरण यादव जी का पूरा परिवार शिक्षित है और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है।

विदाई कार्यक्रम में परिवार की शिक्षिका ममता पांडे, सीमा शुक्ला, शिक्षामित्र अनीता त्रिपाठी, ग्राम प्रधान श्रीमती अकालपति, रसोईया कलावती,माया देवी सहित शिक्षा समिति के सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.