अज्ञात कारणों से लगी आग का भीषण ताण्डव, 40 घर स्वाहा
संवाददाता: ज्ञान चंद्र द्विवेदी
यूपी, बस्ती। जिले के कलवारी थानांतर्गत एक गांव में भीषण आग लग जाने से करीब 40 घर सहित सभी का अन्न,सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया। एक महिला भी बुरी तरह झुलसी। मौके पर 112 की पुलिस व थानाध्यक्ष कलवारी पहुंचकर ग्रमीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।
शुक्रवार को थानांतर्गत बंधे के किनारे बसे गंगापुर पहले पुरवे पर दोपहर में करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।सबसे पहले आग ने जोखन पुत्र अयोध्या के घर को अपने आगोश में लिया।जोखन के घर मे अकेली उनकी बेटी अंजली मौजूद थी जो आग को देखकर शोर मचाई।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते पछुआ हवा के कारण आग ने अपना रौद्र रूप अख्तियार कर लिया और छोटेलाल, जगन्नाथ, रामजग, राम अशीष, सीताराम, साहब राम, भगवान दास सहित 40 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सबके घरों में रखा हुआ अनाज, घरेलू सामान सहित घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग बुझाने पहुंची जोखन की पत्नी बुरी तरह झुलस गई जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जोखन की पुत्री अंजली की शादी 5 मई, राम शब्द के बेटी रेनू की शादी 23 जून व धर्मराज की पुत्री सविता की शादी 23 मई को है।
जोखन,धर्मराज व राम शब्द ने बताया कि हमारी पुत्रियों का विवाह क्रमशः 5 मई,23 मई व 23 जून को है लेकिन आग लगने के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।खाने के लाले पड़ गए है। हम लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
मौके पर पहुंचे डायल 112 के इंचार्ज अमजद अली, थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद शाही ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया आग। लगने के लगभग 2 घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची।



