दुपट्टे से फांसी लगाकर महिला ने दी जान
बस्ती कुदरहा।
लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा गांव में 27 वर्षीय महिला ने मंगलवार की बीती रात को छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाने से गांव में अफरा तफरी मच गया। सूचना पर थाना अध्यक्ष लालगंज, चौकी इंचार्ज कुदरहा सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर परिवार के लोगो से पूछताछ किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की बीती रात कुदरहा गांव निवासी रिजवाना खातून 27 पत्नी नौशाद अपने तीन बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहे थें। पति और बच्चों के सो जाने के बाद रिजवाना ने छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया। 2 बज़े रात को जब नौशाद की नींद खुली तो वह पत्नी को फांसी पर लटकता देख दंग रह गया और जोर-जोर से रोने लगा। रोने की आवाज सुनकर बच्चे जाग गए और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में लोगों ने दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतार लिया। सूचना पर थाना अध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज कुदरहा दिनेश चंद्र मिश्रा मय टीम घटनास्थल पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे की जांच पड़ताल कर पति नौशाद से घटना के बारे में पूछताछ किया। नौशाद ने बताया कि मंगलवार दिन में गेहूं की मड़ाई के लिए बोरा इकट्ठा करने को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हुई थीं। जिससे नाराज होकर रात में सो जाने के बाद रिजवाना ने फांसी लगा लिया।
दोनों के 3 बच्चें समीर अहमद 9 वर्ष, अल्फिया 7 वर्ष, अस्फिया 4 वर्ष हैं । इस घटना से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

