जिला समाज कल्याण अधिकारी पर दलित युवक ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप,
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि युवक गरीब और दलित परिवार का है उसे लांड्री पर ऋण हेतु आवेदन किया तो समाज कल्याण अधिकारी ने छोटी योजना के लिए 10,000 और बड़े के लिए ₹25000 रिश्वत मांगे जब मनोज ने अपनी गरीबी का हवाला दिया तो पारिवारिक स्थिति बताया उसके बाद भी समाज कल्याण अधिकारी नहीं माने और कहा कि उन्हें के ऊपर भी पैसा खिलाना पड़ता है मनोज के अनुसार जब उसने कहा कि वो डीएम और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेगा तो भड़क गए और जातिसूचक गाली देते हुए कार्यालय से बाहर कर दिया मनोज ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ उसका ऋण सुकृति कराया जाए, इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप निराधार है

