बस्ती:धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
आज 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है।
बस्ती। जनपद के कप्तानगंज बाजार में स्थित गौरा गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ गौरा गांव में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपूजन आर्य एवं बीपी आनंद की अध्यक्षता में बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता शिवपूजन आर्य ने मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबके जीवन की सार्थकता बाबा भीमराव अंबेडकर के नियम निर्देशों का अनुकरण करने पर है जिससे उनके विचारों पर हम लोग चल सके और एक अच्छे भारत का निर्माण कर सकें।
इस मौके पर डॉ0 विनोद कुमार,झिनकान मौर्य, राम रंग, विजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आलोक रंजन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

