बस्ती: नवरात्रि और रमजान में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च

 बस्ती: नवरात्रि और रमजान में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च

उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र ने पुलिस टीम के साथ कस्बे का किया भ्रमण

बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में दुबौलिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र ने पुलिस टीम के साथ दुबौलिया व चिलमा बाजार में नवरात्रि और रमजान त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु कस्बे में पैदल मार्च किया।

आज से नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है एवं कल से रमजान प्रारंभ हो हो रहा है जिस पर पुलिस ने सतर्कता बरते हुए कस्बे में पैदल मार्च करते हुए सभी दुकानदारों एवं कस्बे के लोगों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र ने नवरात्रि के अवसर पर कस्बे में संचालित हो रही मीट मांस की दुकानों को कुछ दिनों के लिए कस्बे से बाहर लगाने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया जिससे त्यौहार के समय में बाजारों में साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

त्योहार को लेकर पुलिस महकमा द्वारा निरंतर सतर्कता बरती जाती है जिससे क्षेत्र में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना होने पावे, उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र ने कस्बे के लोगों से शांति व सुरक्षा व्यवस्था के साथ नवरात्रि व रमजान माह के व्रत को लेकर अपील की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.