बस्ती: सीडीओ ने विद्यालय की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को किया निर्देशित
यूपी, बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित निर्देश दिया है कि विद्यालय में नए सत्र का पठन-पाठन आरंभ हो गया है।
जिसको लेकर सभी सफाई कर्मी विद्यालय कि स्वच्छता को लेकर सजगता से विद्यालय में साफ-सफाई रखेंगे उनके द्वारा प्रतिदिन विद्यालय में साफ सफाई की जाएगी एवं विद्यालय पर ही एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें प्रतिदिन वह हस्ताक्षर करेंगे और उनकी उपस्थिति उसी के माध्यम से प्रमाणित की जाएगी,
सीडीओ बस्ती ने निर्देशित किया है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में एक घंटा सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए रहना है। जिससे विद्यालय में साफ-सफाई एवं अध्ययन अध्यापन का कार्य स्वच्छ वातावरण में किया जा सके।

