बस्ती: प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का बनाया गया आधार कार्ड
स्ती। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में संचालित परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में जिन बच्चों के नामांकन हुए है उनके आधार कार्ड बीआरसी कप्तानगंज पर बनाए जा रहे हैं।
विद्यालय में एमडीएम, डीबीटी के माध्यम से ड्रेस जूता, मोजा एवं बच्चों को विद्यालय में उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ बच्चों को आधार कार्ड के माध्यम से मिलना है। आधार कार्ड लगने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं सीधे उन्हें प्राप्त होंगी। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो आधार किट उपलब्ध कराया है विद्यालय में हुए नए नामांकन वाले छात्रों का आधार कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया है।
जिसके क्रम में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र कप्तानगंज पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक मंगला मौर्या एवं मनीष पांडे द्वारा छात्रों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि जिनके विद्यालय में नए बच्चों के नामांकन हुए हुए सभी प्रधानाध्यापक अभिभावकों के साथ बीआरसी पर उपस्थित होकर नवीन नामांकन वाले छात्रों का आधार कार्ड शीघ्र बनवा लें। बीआरसी कप्तानगंज पर नए नामांकन के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें प्रधानाध्यापकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार 100 से ऊपर छात्रों के आधार कार्ड बनाए जा चुके है।
परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के समय आधार कार्ड की प्राथमिकता को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को सहयोग की भावना के साथ बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया है। जिसके क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र कप्तानगंज पर छात्रों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।

