कप्तानगंज में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

 कप्तानगंज में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र में शुक्रवार को हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कामदा एकादशी के बाद चैत शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है।


विगत वर्षों की भांति कप्तानगंज के पिकौरा सानी में इस बार भी बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। सर्वेश चंद्र ओझा की अगुवाई में लोगों ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप पूजन कर पूजन अर्चन किया गया। पं रत्नाकर शास्त्री बताते हैं कि वैसे तो बजरंगबली की जन्‍मतिथि के बारे में कोई सुनिश्चित तिथि का कहीं उल्‍लेख नहीं है। इसी वजह से श्रीराम भक्‍त हनुमान की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली तिथि चैत्र मास की पूर्णिमा और दूसरी तिथि कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। पं दुर्गेश पाण्डेय बताते हैं कि हनुमान जी का जन्मोत्सव और भण्डारे में प्रसाद वितरण करने से बजरंगबली की कृपा सब पर बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

दोपहर से शुरू हुए भंडारे में प्रमुख रूप से आशीष ओझा,पवन पांडेय,अशोक दूबे,भीम चौधरी, राकेश मिश्रा,सोनू मिश्र, रविन्द्र सिंह,अजय सिंह,अजय मिश्रा, राहुल चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.