बस्ती: एंटी करप्शन टीम ने सिलाई मशीन व साड़ी का किया वितरण
बस्ती। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के चिलमा बाजार में एंटी करप्शन टीम के चेयरमैन राजेश चौधरी की अध्यक्षता में चिलमा बाजार में स्थित धर्मशाला पर सिलाई मशीन व साड़ी का वितरण किया गया।
एंटी करप्शन टीम के चेयरमैन राजेश चौधरी द्वारा लगातार क्षेत्र में सामाजिक कार्य किए जाते हैं एवं जरूरतमंदों की सहायता की जाती है।
आज दोपहर बाद राजेश चौधरी द्वारा चिलमा बाजार में स्थित धर्मशाला में सिलाई मशीन व साड़ी का वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र व डॉक्टर आलोक रंजन सहित अपना दल के नेता झीनकान चौधरी उपस्थित रहे।
सपा विधायक अतुल चौधरी ने कहा समाज के अग्रिम लोग आगे आकर गांव देहात में पढ़ रहे छात्र छात्राओं एवं जरूरतमंदों को सहयोग देते रहें।
सपा विधायक अतुल चौधरी ने कहा क्षेत्र के अग्रणी लोगों को समाज में शोषित वंचित व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए एंटी करप्शन टीम के चेयरमैन राजेश चौधरी द्वारा निरंतर कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए उन्हें जितना धन्यवाद दिया जाए उतना कम है। ऐसे ही समाज में और लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
वही इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने राजेश चौधरी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं छात्राओं को सिलाई मशीन एवं जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्य में सहभागिता देने की भी बात कही।
इस मौके पर क्षेत्र के आज्ञाराम चौधरी शिवपूजन चौधरी डॉक्टर रामचरण चौधरी शिवकुमार चौधरी ग्रामीण स्वास्थ्य वेलफेयर एसोसिएशन के डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी वह पूर्व दुबौलिया ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि संजय गौतम सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

