बस्ती: अज्ञात कारणों से लगी आग,गांव वालों के प्रयास से टल गया बड़ा खतरा

 बस्ती: अज्ञात कारणों से लगी आग,गांव वालों के प्रयास से टल गया बड़ा खतरा

हर तरफ आग लगने की सूचना एवं आग के कारण हो रहे नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं कहीं कई एकड़ गेहूं की फसल तो कहीं किसी के मकान जलने की सूचना मिल रही है इसको लेकर काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ऐसे ही आज किसी की थोड़ी सी गलती के चलते कप्तानगंज क्षेत्र के कौड़ीकोल खुर्द के पिकौराबारी के उमापति के घर के बगल खलियान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वहां रखा गृह उपयोगी लहन सहित लकड़ी व ओपल जल गया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद कप्तानगंज क्षेत्र के पिकौरा बारी गांव में अज्ञात कारणों से उमापति के घर के बगल आग लग गई वहां रखा लकड़ी व कुछ घरेलू सामान जल गया आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने अपने प्रयास से ही जल्द आग पर काबू पा लिया और आग बुझाने में सफल हुए हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दे दी थी लेकिन उनके पहुंचने से पहले गांव वालों ने आग को बुझा दिया था। अगल-बगल गेहूं की फसल भी थी लेकिन गांव वालों के प्रयास से आग पढ़ने नहीं पाई मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी है गांव वालों ने बताया कि आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया लेकिन जैसे ही लोगों को सूचना हुई तो सभी के प्रयास से जल्द ही आग को बुझा दिया गया जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाई और भारी नुकसान से बचा जा सका।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.