अज्ञात कारणों से लगी आग घर का सारा सामान जलकर हुआ राख
नगर बाजार संवाददाता शकील खान
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवाभरतपुर मे बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से घर मे रखा गृहस्थी का सामान व जानवरों का चारा जलकर राख हो गया, घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया,
बीती रात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवाभरतपुर निवासी राम लखन यादव बीती रात अपने परिवार के साथ शादी समारोह मे गये थे। इसी बीच देर उनके छप्पर के मकान मे अज्ञात कारणों से आग लग गया, आस पास के लोगों ने यह देखकर शोर मचाया और आग बुझाने मे जुट गये।छप्पर मे बँधे पशुओं को ग्रामीणों ने खोलकर किसी तरह बाहर निकाला और पास मे ही खडी ट्रैक्टर को भी वहाँ से हटाया,लेकिन तब तक छप्पर मे रखा अनाज,पशुओं का चारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।
ग्राम प्रधान पति ताज मोहम्मद ने बताया कि लेखपाल को घटना की सूचना दे दी गयी है, मैं हर संभव परिवार की मदत करूँगा !

