जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मासिक बैठक हुई संपन्न
आज दिनांक 23 अप्रैल को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा की अध्यक्षता में एसआरजी तथा एआरपी और डायट मेंटर की मासिक बैठक आयोजित की गई आचार्य कृपा शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा विद्यार्थियों तथा विद्यालय की खूबियों को सामान्य नागरिकों को बताने की जरूरत है
और नामांकन के लिए विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को अभिभावकों को बताया जाए विद्यालय के समस्त स्टाफ आपसी मेलजोल बनाकर विद्यालय के लिए कार्य योजना बनाएं तथा समस्त अध्यापक शिक्षा विभाग पर कार्य करना प्रारंभ करें इसी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा नामांकन बढ़ाने के लिए हमें उन वजहों को बनाना जरूरी है जिसके लिए अभिभावक अपने छात्रों को विद्यालय से जोड़ना चाहे विद्यालय में एक रिसेप्शन डेस्क बनाते हुए इस माह में नामांकन पर विशेष ध्यान दें विद्यालय के शिक्षकों की योग्यता को और उनकी क्षमता को समाज में उजागर किया जाए जिससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों का आकर्षण बढ़े इसी क्रम में अंगद प्रसाद पांडेय ने निपुण भारत पर विस्तार से चर्चा की तथा ए आर पी रमेश शुक्ला ने चहक कार्यक्रम जो 25 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है पर एक्टिविटी के महत्व और कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की प्रवक्ता अमन सेन ने जीवन कौशल प्रशिक्षण सभी अध्यापकों को पूर्ण करना है की जानकारी साझा की कार्यक्रम का संचालन अलीउद्दीन तथा मोहम्मद इमरान प्रवक्ता डायट ने किया ए आर पी अनिल कुमार पांडे ने गणित विषय पर अपनी बात रखी ए आर पी अंबिका प्रसाद पांडे ने अच्छे कार्य और गुणवत्ता के लिए सामंजस्य आवश्यक है को विस्तार से बताया इस अवसर पर सूर्य प्रकाश शुक्ला बृजेश सिंह अविनाश चंद्र श्रीवास्तव अभिनव उपाध्याय उमेश मौर्य मजहर अब्बास अनूप कुमार सिंह जय प्रकाश चौधरी दीपक पांडे गिरजेश उपाध्याय शिवकुमार संजय सिंह विजयपाल राकेश मिश्रा आदि ए आर पी तथा ऋचा शुक्ला सरिता कुमारी डायट मेंटर उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में रामनगर से राम कमंडल को और विकासखंड साऊँघाट से रामकल्प
उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया।

