अयोध्या के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी दर्जनों घायल, देखें वीडियो
बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा स्थित हाईवे पर आज सुबह अयोध्या से सावन का मेला तथा दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। दुर्घटना में लगभग 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है वही सभी श्रद्धालु महाराजगंज जनपद के निवासी हैं जो अयोध्या से सावन का मेला देख कर लौट रहे थे स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्राली को किसी अज्ञात बस ने ठोकर मार दी जिससे वह बीच सड़क पर ही पलट गई वहीं सूचना मिलते ही हाईवे के देवदूत कहे जाने वाले समाजसेवी प्रमोद ओझा ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है वहीं घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर किया जा रहा है घायलों में कई महिलाएं भी सवार है। लोगों ने बताया कि ट्राली पर लगभग 45 की संख्या में श्रद्धालु सवार थे।
