विवेकानंद इंटर कॉलेज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 विवेकानंद इंटर कॉलेज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव



यूपी,बस्ती। जिले के दुबौलिया बाजार में स्थित विवेकानंद इंटर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे बच्चो ने प्रभात फेरी के माध्यम से हर घर तिरंगा लगाने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया सरकार के निर्देश के क्रम में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा लगाने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

गुरुवार को दुबौलिया बाजार में स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर कस्बे के लोगों को हर घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया।

साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छीटन सिंह और राजदेव सिंह के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक आनन्द प्रताप सिंह, आज्ञा राम यादव,राजेश कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कुलदीप वर्मा, सूर्य भान वर्मा, विपिन पाण्डेय,प्रतिमा द्विवेदी,अनिल कुमार सिंह, पंकज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.