पैर फिसलने से सरयू नदी की धारा में 32 वर्षीय युवक लापता

 पैर फिसलने से सरयू नदी की धारा में 32 वर्षीय युवक लापता




यूपी, बस्ती। जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के दुबौलिया ब्लाक के अंतर्गत कटरिया चांदपुर बंदे की बाढ़ चौकी के पास एक युवक का पैर फिसल जाने से वह सरयू नदी में गिर गया और तेज धारा में लापता हो गया। मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया।

मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार उर्फ कल्लू 32 वर्ष दुबौलिया कस्बे के निवासी हैं वह सुबह कटरिया चांदपुर बंदे की बाढ़ चौकी के पास शौच के लिए गए थे। स्थानीय लोगों की मानें तो ठोकर के पास पैर फिसलने से वह सरयू नदी में गिर गए फिसलने से वह नदी की तेज धारा में चले गए जिनकी तलाश स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हैब

ड़ी संख्या में नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ दिखाई दे रही है सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है हालांकि खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक पानी में लापता युवक राजकुमार उर्फ कल्लू का कुछ पता नहीं चल सका है।

परिजन और ग्रामीण भयभीत हैं क्षेत्र में इस घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

थाना प्रभारी दुबौलिया विनोद कुमार ने जानकारी दी कि मामला संज्ञान में है गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.