कप्तानगंज पुलिस ने दो शातिर भैस चोरो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अजीत कुमार
बस्ती। थाना कप्तानगंज, एण्टी व्हीकल थेफ्ट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 155/2022 धारा 379, 411, 413 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त मुस्ताक अली उर्फ सोनू पुत्र मोहब्बत अली उर्फ जमील अहमद ग्राम जमदरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा व सहजाद अली पुत्र मोहब्बत अली उर्फ जमील अहमद ग्राम जमदरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को आज सोमवार को ग्राम गढ़हा गौतम हाइवे पुल के पूर्वी से चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
अभियुक्तो के पास से 01 अदद पड़िया (भैस) ( अनुमानित मूल्य रुपये 52000/-),चिटबंदी में रुपये 1760/- व रुपये 3820/-,एक अदद मोबाईल एंडराइड रंग काला नोकिया कंपनी,एक अदद आधार कार्ड व दो अदद DL,एक अदद पिकप वाहन न0 UP43AT2046 बरामद किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है हम मिलकर भैस चुराने का कम करते है तथा भैस को पशु बाजार में बेच कर जो पैसे मिलते है उसे आपस में बाट लेते है और अपना जीवन यापन करते है ।

