(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती । विश्व हिन्दू परिषद के जिला योजना की बैठक रविवार को हर्रैया क्षेत्र के टैलेंट कल्चर विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय पूजक अर्चक प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्र ने किया। बैठक में मधुर नारायण शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष, वाल्मिक सोनकर को जिला सेवा प्रमुख और प्रमोद पांडेय को जिला सत्संग प्रमुख मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन आरती शुक्ला ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सत्संग विश्व हिंदू परिषद की संगठनात्मक आत्मा है। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने विश्व हिंदू परिषद के पारंपरिक कार्यक्रमों पर चर्चा की। मातृ शक्ति की प्रांत पालिका कविता तिवारी, जिला मंत्री विवेक सिंह, सोनू जिला कार्याक्ष्य, प्रदीप उपाध्यक्ष, विजय शर्मा, भारती शुक्ला सह मंत्री, सर्वेश श्रीवास्तव, हरीश धर्म रक्षक, संजय मौर्य, श्रवण, अशोक शर्मा, आलोक शुक्ला, कैलाश, बाल्मिक सोनकर, मधुर नारायण आदि उपस्थित रहे।

