इंदिरा भवन पर हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा ने किया ध्वजारोहण

 इंदिरा भवन पर हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा ने किया ध्वजारोहण

कप्तानगंज बस्ती। आजादी की अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कप्तानगंज स्थित इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी के केंद्रीय कार्यालय पर हाईवे के देवदूत के नाम से विख्यात लोकोपकारी प्रमोद ओझा ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी।

आजादी के अमृत महोत्सव के चलते कप्तानगंज के पिकौरा सानी स्थित इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी का केंद्रीय कार्यालय 3 दिनों से अपने बेहतर परिधान के चलते आकर्षण का केंद्र बना है। केंद्रीय कार्यालय इंदिरा भवन पर जिंदल फाउंडेशन की प्रेरणा से 3 वर्ष पूर्व नेशनल फ्लैग लगा था। जो फोरलेन पर गुजरने वाले लोगों के अन्दर देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है।और प्रत्येक राष्टीय पूर्व पर यहां ध्वजारोहण कर समाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम भी होते हैं।इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण अवसर के अतिथि रहे सामाजिक सरोकार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोकोपकारी हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर संस्था की सिक्रेटरी ज्योति पाण्डेय , चेयरमैन डा हरिकेश्वर ‌धर द्विवेदी,श्री मती चम्पा पाण्डेय, पूर्व निजी सचिव लोकसभा नई दिल्ली अजय पाण्डेय,संजय पाण्डेय ,सर्वे देव पाण्डेय,राजेश पाण्डेय सहित संस्था के सदस्य अजय प्रजापति, विरेन्द्र कुमार, दीपेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.