एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ ध्वजारोहण

 एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ ध्वजारोहण



समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया झंडारोहण


विद्यालय के नवनिर्मित भवन में प्रथम वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फहराया गया तिरंगा


यूपी,बस्ती। स्वतंत्रता के 75वी वर्षगांठ 15 अगस्त के अवसर पर कप्तानगंज के पिकौरा सानी में स्थित एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने झंडारोहण किया।

विद्यालय के निदेशक दिनेश मिश्र ने मुख्य अतिथि इ0वीरेंद्र कुमार मिश्र का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

पिकौरा सानी में स्थित विद्यालय के नवनिर्मित भवन में प्रथम वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे प्रबुद्धजनों ने उपस्थित होकर देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के अमर बलिदानी सपूतों को याद किया।

कार्यक्रम में स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा अंशु वर्मा,महिमा द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं देश भक्ति गीत आदर्श शुक्ला, प्रिंस वर्मा,विवेक,अभिषेक शर्मा, कल्पना आदि ने प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक भवानी भीख तिवारी, प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा, पत्रकार प्रमोद ओझा,विजय मिश्रा,पंडित ज्ञान चंद्र मिश्र,पंडित रघुनंदन शुक्ल, ज्योतिषाचार्य आदित्य धर द्विवेदी, पीआरओ उमाकांत उपाध्याय,विपिन मिश्र,सत्येंद्र सिंह,प्रमोद मिश्रा,राजेश मिश्रा, प्रांजल ओझा,आदर्श वर्मा,गणेश चंद्र वर्मा,शिवम शुक्ला,अजय तिवारी,कमला प्रसाद तिवारी, जयदीप त्रिपाठी,विजय बहादुर तिवारी, विमला प्रसाद तिवारी,उपेंद्र नाथ तिवारी, इं 0हरिओम वर्मा,प्रियांशु ओझा सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.