बस्ती: नवसृजित नगर पंचायत श्रीपालपुर का नाम बदलने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को भेज ज्ञापन

बस्ती। नवसृजित नगर पंचायत श्रीपालपुर का नाम बदलने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। 


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बस्ती जिले के श्रीपालपुर और आसपास के गांव को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के बाद नाम बदलने की मांग  को लेकर आज स्थानीय क्षेत्र वासियों ने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी गुलाबचंद से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।  श्रीपालपुर नगर पंचायत का नाम बदलकर इलाके के क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विजय पाल सिंह के नाम पर नामकरण करने की मांग रखी है। गौरतलब है कि अंग्रेजी शासन काल का विरोध करते हुए विजय पाल सिंह ने क्रांतिकारियों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया था। आज उसी को लेकर उनके प्रपौत्र आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजा गया।  मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि बस्ती जिले के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन को नष्ट करने का कार्य करते हुए ग्राम बंथरा और बहेरिया के बीच की रेलवे लाइन को स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त कर आजादी के लड़ाई में अद्भुत योगदान दिया था।  जिसके चलते स्वतंत्रता सेनानी विजय पाल सिंह को मुंबई से अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया था। अतः उनके नाम पर नामकरण किया जाए।  इस दौरान अजय बहादुर सिंह, राज विक्रम सिंह, अंगद शर्मा सहित ग्राम प्रधान भरौली और अन्य ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.