परिषदीय विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया मातृ दिवस

परिषदीय विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया मातृ दिवस


बच्चों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी


यूपी,बस्ती। शासन के निर्देश के क्रम में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में बस्ती जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी तिथियों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसमें 16 अगस्त को परिषदीय विद्यालय में प्रभात फेरी, देशभक्ति गाने,मातृ दिवस,कविता, गीत, स्वतंत्रता दिवस के संबंध में संबोधन, बालिका शिक्षा की आवश्यकता के संबंध में चर्चा, सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित अन्य विषयों पर चर्चा बात जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में कप्तानगंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय बरहटा में प्रधानाध्यापक शंभू नाथ की अध्यक्षता में मातृ दिवस का आयोजन किया गया एवं संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों को बालिका शिक्षा एवं विभिन्न प्रकार की कहानियों के बारे में जानकारी दी गई।

विद्यालय में बच्चों द्वारा आमंत्रित माताओं का पूजन अर्चन करते हुए उनका सम्मान किया गया एवं प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत मातृ दिवस आयोजित कार्यक्रम के तहत छात्राओं को माता के विषय में जानकारी दी गई।

इस मौके पर विद्यालय पर आमंत्रित छात्रों की मां एवं विद्यालय के अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.