बस्ती। पत्रकारों के ऊपर हो रहे फर्जी मुकदमों एवं उत्पीड़न के संबंध में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिलकर इसे रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज को अवगत कराया कि वर्तमान समय में पत्रकारों के विरुद्ध मनगढ़ंत कहानी बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है जो बहुत ही गंभीर विषय है। पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करता है और कुछ लोगों द्वारा फर्जी आरोप लगाकर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता है।
उन्होंने अवगत कराया कि पत्रकार के विरुद्ध अगर कोई तहरीर पड़ती है तो पहले उसकी जांच कराई जाए अगर पत्रकार दोषी है तभी उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही किया जाये।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा की पत्रकारों के विरुद्ध होने वाले उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अगर कोई तहरीर पत्रकार के खिलाफ मिलती है तो उसको पहले निष्पक्षता से जांच कर लिया जाए तभी कोई कार्यवाही किया जाए। प्रेस क्लब के महामंत्री महेंद्र तिवारी द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध हो रही फर्जी कार्यवाही को रोकने के समन्ध में मांग किया गया।
इस सम्बंध मे पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ये गम्भीर मुद्दा है अगर मेरे संज्ञान मे ऐसे कोई मामले आते है तो उसकी निष्पक्षता से जांच करायी जायेगी तथा इसमे दोषी पाये जाने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। इस मौके पर उपजा के महामंत्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव,मन्त्री दिनेश कुमार पाण्डेय , अमर सोनी , लवकुश यादव, संजय कुमार, इमरान अली, तबरेज आलम,विशाल पाण्डेय सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।