खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के संड़वलिया ग्राम पंचायत के अजगरा गांव में राज मंगल तिवारी के घर शुक्रवार देर शाम खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की तत्काल घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी भी जानमाल का नुकसान नही हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं।