सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती






यूपी,बस्ती। जिले के महाराजगंज बाजार में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के परिसर में इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कवि एवं भाजपा के ओजस्वी नेता पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाई। भाजपा नेता व समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया।

पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था एवं उनका देवहसान 16 अगस्त 2018 को हो गया था।वह भारत के तीन बार प्रधानमंत्री थे। 

वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक एवं पुनः 1998 मे और 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

वे प्रख्यात हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। 

उन्होंने लंबे समय तक राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

आज महाराजगंज हनुमान गढ़ी पर उनकी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, अनिल उपाध्याय, अजय मोदनवाल, हरेंद्र तिवारी, बृजेन्द्र तिवारी, विनोद गुप्ता, पवन कसौधन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.