राजस्व विभाग की टीम ने जरूरतमंदों में कंबल का किया वितरण
यूपी,बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमणसील रहते हुए कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर रही है।
गुरुवार की देर शाम कप्तानगंज क्षेत्र के दुबौली मिश्र, हरिवंशपुर, बढ़या, मंझरिया एवं रतास उर्फ कप्तानगंज में राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं लेखपाल भूपेंद्र द्विवेदी द्वारा दर्जनों जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया।
उपजिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद्र के देखरेख में कंबल वितरण किया जा रहा है।
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में ठंडक से बचाव हेतु जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में निरंतर राजस्व विभाग की टीम द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया जा रहा है एवं कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का भी प्रबंध किया गया है।
जिसमें राजस्व विभाग की टीम निरंतर निरीक्षण करते हुए कार्य कर रही है।