बस्ती: दुबौलिया बाजार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संपन्न

(आनंदधर द्विवेदी)

दुबौलिया। बस्ती जनपद के दुबौलिया बाजार में शुक्रवार रात उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी एकता पर बल दिया गया साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी द्वारा व्यापारियों को संगठन का प्रमाण पत्र भी दिया गया।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी ने कहा व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रदेश भर में चल रहे सेलटैक्स विभाग के छापों का विरोध हमने अपने व्यापारी साथियों के साथ बस्ती से शुरू किया जिसका नतीजा यह रहा कि पूरे प्रदेश में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी बंद हुई तथा व्यापारियों का उत्पीड़न भी बंद हुआ। इस अवसर पर व्यापारियों ने सहभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

कार्यक्रम में गिरीश कुमार सिंह, श्याम जी अग्रहरी, फरीद अहमद, पंकज अग्रहरि, विकास सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, राम कुमार अग्रहरि, राम जीत यादव,विनय, आनन्द सिहं सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.