ठंड से कांप रहे बुजुर्ग के लिए सहारा बने अतुल पाण्डेय

ठंड से कांप रहे बुजुर्ग के लिए सहारा बने अतुल पाण्डेय 



यूपी, बस्ती। कड़ाके की ठंड में एक बेसहारा बुजुर्ग व्यक्ति सड़क के किनारे बैठा था।

कप्तानगंज क्षेत्र के रहने वाले एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अतुल पांडेय के जिलाध्यक्ष अतुल पाण्डेय वृद्ध को अपनी कार में कप्तानगंज बैठा कर लाए एवं बेसहारा बुजुर्ग के लिए उन्होंने कप्तानगंज बाजार पहुंचकर रूबी गारमेंट्स पर स्वेटर, जैकेट, इनर,लूंगी,जूता सहित कंबल खरीद कर दिया एवं उनके खाने के लिए भी इंतजाम किया।

अतुल पाण्डेय ने बताया कि यह घर से आते समय रास्ते में बैठे दिखाई दिए तो मैने गाड़ी रोककर इनको गाड़ी में बैठाया और इनका हाल चाल पूछा तो वृद्ध ने बताया कि ठंड बहुत लग रही है और भूख भी लगी है तो इनके लिए जो कर मिला किया,उन्होंने लोगो से भी अपील किया कि इस तरह से कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित दिखाई दे तो उसकी मदद करें।

इस मौके पर राजदीप सिंह,नवल सिंह,अमर सिंह, सागर गुप्ता,मनीष सिंह,अमरकांत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.