बस्ती: सांसद खेल महाकुंभ में पहुंचे भाजपा नेता तुषार प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 ( आनंदधर द्विवेदी)

दुबौलिया। भाजपा नेता तुषार प्रताप सिंह ने दुबौलिया विकासखंड के सर्वोदय विद्यालय सांड़पुर में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनका परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से हम ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को हम सबके सामने ला सकते हैं।

यहां से खिलाड़ी को ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर और फिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'खेलो इंडिया' का सपना साकार हो रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे विक्रमजोत ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पंडित मुन्ना शास्त्री, सुनील सिंह, निखिल द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग तथा खिलाड़ी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.