यूथ फॉर नेशन कार्यक्रम के तहत युवाओं को किया गया जागरूक
देश भक्त चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर आज बस्ती जिले के कप्तानगंज पिकौरा सानी में स्थित एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में यूथ फॉर नेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसने में उपस्थित छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में विकास,प्राचीन इतिहास, युवाओं का देश के प्रति समर्पण,संस्कार और देश की संस्कृति पर चर्चा, आधुनिकीकरण सहित अन्य विषयो पर जागरूक किया गया।
वक्ताओं में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्रा, शिक्षक सुशील ओझा, सेवानिवृत सैनिक व शिक्षक चंद्र भूषण द्विवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश मिश्रा एवं अनुराग शुक्ला सहित अन्य लोगों ने छात्र छात्राओं को अलग अलग विषयों पर जागरूक किया।
विद्यालय परिवार से प्राचार्य अशोक मिश्रा,दिनेश मिश्रा ने उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
