तेज धूप,उमस व भीषण गर्मी के चलते बेहोश हुआ परिषदीय विद्यालय का छात्र
शिक्षकों ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
यूपी,बस्ती। जिले के परशुरामपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर में पढ़ने वाला छात्र तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते आज विद्यालय में बेहोश हो गया आनन फानन विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र सत्यम मौर्य का इलाज किया और बताया कि तेज धूप के चलते छात्र बेहोश हो गया था दवा दी गई है कुछ देर में आराम हो जाएगा।
कभी बारिश कभी तेज धूप के चलते मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है पिछले दो सप्ताह से बारिश न होने के चलते उमस भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को तथा वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन भी दिया था हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में विद्यालय के समय में परिवर्तन किया गया है।
बस्ती शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जनपद में परिषदीय विद्यालयों के समय को सुबह 07.30 से दोपहर 12.00 तक संचालित करने की मांग की थी लेकिन जिला प्रशासन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अभी तक न तो विद्यालय के समय में परिवर्तन किया गया है और न ही इस पर कोई विचार किया गया।
जनपद के कई विद्यालयों में भीषण गर्मी के चलते बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलती रहती है।बिजली कटौती भी बड़ी परेशानी बनी हुई है।
परशुरामपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर में अध्ययनरत कक्षा 4 के छात्र सत्यम मौर्य आज अचानक बेहोश हो गए थे तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया वर्तमान समय में छात्र की स्थिति ठीक है।