प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
प्रदेश नेतृत्व के 18 सूत्रीय मांगों पर बैठक करते हुए शिक्षकों ने की चर्चा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज बस्ती जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार विमर्श किया और मांग न पूर्ण होने पर आगामी आंदोलन हेतु रणनीति बनाई।
शिक्षकों के प्रमुख मांगो में कैशलेश चिकित्सा, प्रतिकर,अध्ययनरत अवकाश, पदोन्नति,10 लाख बीमा,कभी भी शिक्षकों के ट्रांसफर,पुरानी पेंशन,मौसम के मुताबिक विद्यालय समय में परिवर्तन,शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न कराने जैसी 18 मांगे शामिल हैं।
शिक्षकों के लंबे समय से लंबित चल रही मांगो को पूर्ण करने हेतु लगातार जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है। मांगों को समय से पूर्ण न होने के कारण शिक्षकों ने ब्लॉक स्तर पर बैठक करते हुए रणनीति बनाई।
कप्तानगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अगुवाई में बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी रणनीति के बारे में शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव, वेद प्रकाश उपाध्याय,शिव प्रकाश सिंह, रजनीश यादव, गौरव चौधरी, शेषनाथ यादव,चंद्र मोहन यादव, बीपी आनंद,सच्चिदानंद मिश्रा,राकेश मिश्रा, माहेलिका बानो,कुसुम कुमारी,शैल वर्मा परमानंद,राजेश कुमार, संजय मिश्रा, विवेक सिंह, संतराम,मंगला प्रसाद मौर्य,सुनीता प्रजापति, चंद्र भूषण द्विवेदी,जितेंद्र पांडेय, अवनीश सिंह,विजय भारती सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।