फिल्मों में हीरोइन बनेंगी सीमा हैदर, सचिन और सीमा को मिला फिल्मों में काम करने का ऑफर
यूपी(डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मेरठ के अमित जानी ने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को अपनी फिल्मों में काम करने का ऑफर भेजा है। उनका कहना है कि शुरू से ही हम सीमा हैदर के साथ नहीं थे लेकिन पता चला उसे और सचिन को खाने-पीने की परेशानी है तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मे अंजू की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं तो इधर सचिन और सीमा हैदर ने कहा है कि वे पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के कारण काम-धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं।सीमा और सचिन के सामने आजीविका की समस्या है, ये खबर जैसे ही वायरल हुई तो मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्हे अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस
जानी फायर फॉक्स मे अभिनय का ऑफर दिया है। अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं। इसकी रिलीज नवम्बर में होनी है। अमित जानी ने सीमा सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन मे काम करें तो वे उनको लाखों रुपये मेहनताना दे सकते हैं जिससे वो अपना जीवन-यापन कर सकेंगे।

