सचिवालय में अधिकारी बताकर आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रधानों से करता था करोड़ों की ठगी, पैकोलिया पुलिस ने महराजगंज जनपद से अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को सचिवालय का अधिकारी बात कर नौकरी दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधानों से करोड़ों की ठगी कर चुका है। पेकोलिया पुलिस ने आज इस अभियुक्त को महराज जनपद से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
अभियुक्त ने बताया कि वह इंटरनेट के माध्यम से जनपदों के ग्राम पंचायत के जीते हुए ग्राम प्रधानों की लिस्ट निकालकर लिस्ट में अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क करता था तथा अपने आप को सचिवालय का अधिकारी बात कर आंगनवाड़ी में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से खाते में रुपया मांगता था रुपया प्राप्त होने के बाद वह मोबाइल को बंद कर देता था इसी तरह उसने पैकोलिया थाना क्षेत्र के बदरिया कुंवर निवासी विक्रमाजीत पुत्र रामपति से भी उनके भाई के लड़की को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए ले लिया था नौकरी तथा पैसा दोनों न मिलने पर उन्होंने पैकोलिया थाने पर इस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने के बरसैनी गांव का निवासी है।

