राखी तथा मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बस्ती। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में बुधवार को उप शिक्षा निदेशक के आदेश के क्रम में थाली सजाओ प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि और निर्णायक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक के अध्यक्ष अभय सिंह यादव व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी तथा डॉ अनिल कुमार मौर्य रहे। अतिथियों द्वारा राखी प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया उसके पश्चात उनके द्वारा राखी पुरस्कार की घोषणा की गयी जिसमें संयुक्त रूप से रिया और श्रेया विश्वकर्मा को प्रथम घोषित किया तथा आतिका खातून व स्नेहा को द्वितीय तथा हाजरा खातून व प्रतिभा को तृतीय घोषित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में आतिका प्रथम, सना द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रहीं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा त्यौहार है जिसे भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है उस दिन भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है इस दिन बहनें अपने भाई की कलाइयों पर एक रक्षा सूत्र बाधती हैं और मिठाई खिलाती हैं और भाई की आरती उतारती हैं उसके बाद भाई अपनी बहनको कुछ तोहफा देकर जिंदगी भर रक्षा का वचन देता है यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस त्यौहार को राखी के नाम से भी जाना जाता है ।

ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों के तरक्की की भगवान से प्रार्थना करती हैं डॉ० अनिल कुमार मौर्य ने कहां कि रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का त्यौहार है यह रक्षा सूत्र आशीर्वाद और प्रेम का प्रतीक है बच्चों द्वारा बनाए गए स्वः निर्मित राखी बहुत ही आकर्षक और सुंदर है प्राथमिक शिक्षक संघके जिला कोषाध्यक्ष और बनकटी ब्लाक के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि एक दिन भगवान श्री गणेश जी अपनी बहन मनसा देवी से रक्षा सूत्र बधवा रहे थे तभी उनके दोनों पुत्र शुभ और लाभ ने देख लिया और इस रस्म के बारे में पूछा तब भगवान श्री गणेश ने इसे एक सुरक्षा कवच बताया की यह रक्षा सूत आशीर्वाद और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है यह प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है मौके पर सभी बालिकाओं ने बालकों के हाथों पर राखी बांधी तथा उन्हें खिलाया खिलाया तो भाइयों ने उन्हें उपहार दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी प्रबंध समिति के सदस्य रितेश भारतीय आदि मौजूद रहें।