30 सितंबर को मखौड़ा से शुरू होगी बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा
आनंदधर द्विवेदी
बस्ती। बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 30 सितंबर को अयोध्या के मखौड़ा धाम से शुरू होकर हरैया बस्ती होते हुए बांसी में रात्रि विश्राम करेगी।पुनः अपने सिद्धार्थनगर में एक अक्टूबर को जोगिया में स्वागत के साथ प्रवेश करेगी और नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बेलहिया और पकड़ी चौराहे पर स्वागत होगा। पुनः उसका में स्वागत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। यह यात्रा 10 अक्टूबर को काशी विश्वनाथ में पहुँचकर विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर समाप्त होगी।