भानपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन,सीडीओ ने आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याएं

 भानपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन,सीडीओ ने आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याएं


बस्ती।  शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह  सितम्बर के प्रथम शनिवार को तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समयसीमा समस्याओं की निस्तारण की दी गयी है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। उन्होने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ शिकायतकर्ता को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ शिकायतों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। 

       सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 मामले आये, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 08, विकास के 07, विद्युत के 03, पुलिस के 01, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य के 07 मामले आये। अवशेष शिकायतों का संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। 

       इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.पी.मिश्रा, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम आशुतोष तिवारी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, सीओ प्रीती खरवार,  तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.