राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत दिलाई स्वच्छता शपथ
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता शपथ कुलदीप सिंह द्वारा दिलाई गई, इसके साथ साथ अपने आसपास के अन्य लोगों को भी ताजा और पोषण युक्त भोजन करने, पीने का पानी ढक कर रखने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, साक्षी, मनसा, ममता, ऋतु, स्वाति, कन्हैया, अंगद, रितिक, रामजी आदि लोग मौजूद रहे।

