मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक सभागार में रविवार को मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राजेश द्विवेदी एवं इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरा देश शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है जिन्होंने इसे बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी। पार्टी कार्यकर्ता टोली बनाकर हाथ में तिरंगा लिए हर एक गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्र करेंगे जो एकत्र करके दिल्ली जायेगा वही मेरा माटी मेरा देश के तहत स्थापित किया जाएगा ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा को भी तय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश द्विवेदी, इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ,सुखराम गौड़,गौरव मणि त्रिपाठी, मंडल महामंत्री शिव बहादुर मौर्य व शिवम मिश्रा ,विधानसभा सह संयोजक आई टी विभाग रवि तिवारी, दीपक गुप्ता , रोहित सिंह ,पंकज पटेल ,विजयसेन त्रिपाठी , हरेंद्र तिवारी , पुरुषोत्तम कन्नौजिया ,वरुण तिवारी , रामसजन चौधरी , रामवृक्ष निषाद , सुनीता देवी , अनीता अग्रहरी , अमित जायसवाल , सहित सेक्टर संयोजकगण , बूथ अध्यक्ष गण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।