लंबित मांगों को लेकर कोटेदार निकलेंगे रथ यात्रा, 30 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

 लंबित मांगों को लेकर कोटेदार निकलेंगे रथ यात्रा, 30 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन



बस्ती। लंबित मांगों को लेकर कोटेदारों ने बैठक की। बैठक में यह तय किया गया गया कि अपने मांगों को लेकर वह रथ यात्रा निकालेंगे जो प्रदेश के सभी जिलों से होकर 30 सितंबर को लखनऊ पहुंचेगी, तथा 30 सितंबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपने मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी। बैठक में कोटेदारों ने बताया कि जून, जुलाई, अगस्त माह का कमीशन कोटेदारो को अभी तक नही मिला और सितम्बर माह का वितरण शुरू होने वाला है ऐसे मे कोटेदारो के लिए आर्थिक संकट  खडा हो गया है।


 बैठक में कोटेदारों द्वारा यह भी मांग रखी गई कि सभी कोटेदारो को गोदाम बनाकर दिया जाए या उसका किराया दिया जाय साथ ही मशीन का सर्वर सही किया जाए और नेट पैक भर कर वितरण शुरू कराया जाए। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम, प्रदेश महासचिव दीपनरायन राय,सुरेन्द्र यादव,अनिल सिंह, राम प्रकाश चौधरी,कमलेश, मेहदी हसन,,गजाधर, अमरनाथ यादव,जितेन्द्र तिवारी और सुनील तिवारी,हजारी,कलीमुल्ला,अजय ,रामशब्द, राम गोपाल ,प्रदीप, सियाराम आदि ब्लाक के समस्त कोटेदार मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव द्वारा बताया गया की कोटेदारो के मागो को लेकर प्रदेश के कोटेदारो द्वारा रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो सभी जिलों से होते हुए 30 सितम्बर को लखनऊ मे पहुँचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.