लंबित मांगों को लेकर कोटेदार निकलेंगे रथ यात्रा, 30 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
बैठक में कोटेदारों द्वारा यह भी मांग रखी गई कि सभी कोटेदारो को गोदाम बनाकर दिया जाए या उसका किराया दिया जाय साथ ही मशीन का सर्वर सही किया जाए और नेट पैक भर कर वितरण शुरू कराया जाए। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम, प्रदेश महासचिव दीपनरायन राय,सुरेन्द्र यादव,अनिल सिंह, राम प्रकाश चौधरी,कमलेश, मेहदी हसन,,गजाधर, अमरनाथ यादव,जितेन्द्र तिवारी और सुनील तिवारी,हजारी,कलीमुल्ला,अजय ,रामशब्द, राम गोपाल ,प्रदीप, सियाराम आदि ब्लाक के समस्त कोटेदार मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव द्वारा बताया गया की कोटेदारो के मागो को लेकर प्रदेश के कोटेदारो द्वारा रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो सभी जिलों से होते हुए 30 सितम्बर को लखनऊ मे पहुँचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।