गायघाट में जमीन से एक फिट ऊपर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा है दुर्घटना को दावत

 गायघाट में जमीन से एक फिट ऊपर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा है दुर्घटना को दावत

(ज्ञान चंद द्विवेदी)

गायघाट। नगर पंचायत गायघाट में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। नगर पंचायत गायघाट के ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग व बैडारी सम्पर्क मार्ग के तिराहे (पूरब तिराहे) पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय उत्सव वाटिका के सामने जमीन पर रखा ट्रांसफार्मर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ट्रांसफार्मर से प्रायः तेज आवाज के साथ आग का गोला निकलता है।जिससे स्थानीय लोगों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत व्याप्त है। 

स्थानीय निवासी संजय त्रिपाठी, श्याम बिहारी, प्रमोद कुमार, महेंद्र कुमार ने बताया की इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से किया जा चुका है लेकिन बिजली कर्मचारियों के द्वारा इसे हटाने को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जो राहगीरों व स्थानीय लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं l

  विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के गायघाट फीडर से नगर पंचायत सहित दर्जनों गाँव को विद्युत सप्लाई की जाती है। ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग व बैडारी संपर्क मार्ग के तिराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्सव वाटिका के सामने चबूतरे पर बिना सुरक्षा जाली के खुले में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। यहाँ ट्रांसफार्मर से चिंगारी और स्पाकिंग होना आम बात है। लोगों का कहना है कि मेन तिराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर खुले में रखा होने के कारण उसमे छुट्टा पशु और नशे में धुत लोगों के अलावा बाजार में घूम रहे पागल कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इतना ही नहीं लोहे के खंभे में एक मोटे स्टेक वायर को भी लोहे के विद्युत पोल में बांधा गया है जिसमें बिजली उतर सकती है। वायर के ऊपर लगा प्लास्टिक जिसमें विद्युत प्रवाहित होता है स्पार्किंग होने की वजह से कई जगह पिघल गया है। जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

 कस्बा वासियों द्वारा की कई बार शिकायत करने के बाद विभाग ने जमीन से एक फिट ऊपर फाउंडेशन बनाकर उस पर ट्रांसफार्मर रखकर वर्षों से विद्युत सप्लाई दे रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है की ट्रांसफार्मर को ऊंचे स्थान पर रखने हेतु कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं l

इस सम्बन्ध में बिद्युत वितरण केन्द्र शंकरपुर के अवर अभियंता सुधीर यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। सर्वे के बाद स्टीमेट बनवाकर ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन पर रखवाकर  सुरक्षित करा दिया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.