पाऊं में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ संपन्न
कुदरहा - कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाऊं में स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया वहा उपस्थित लोगो ने पांच प्राणों को पूरा करने के लिए शपथ लिया
शनिवार को कुदरहा विकास क्षेत्र के पाऊं बाजार में स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बस्ती जिले के विकास पुरुष सांसद हरीश द्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में कुदरहा ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अमृत कुमार वर्मा ने किया
सांसद हरीश द्रिवेदी ने कहा कि भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 जून रविवार के दिन "मन की बात" रेडियो के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान को जारी करने का ऐलान किया था और उन्होंने बताया था कि हमारे वीर शहीदों को इस अभियान के तहत सम्मान दिया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी उन शहीदों के बारे में जान सकें जिन्होंने अपने प्राण इस देश की आज़ादी में लगा दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया है कि अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान काफी लाभदायक होगा और इस अभियान के लिए भारत के कोने- कोने से नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।
मेरा माटी मेरा देश पूरे देश में 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें पूरे भारत की अलग-अलग जगहों पर शहीदों को सम्मान दिया जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले साल 15 अगस्त के हर घर तिरंगा अभियान को जारी किया था और इस साल मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है। मोदी जी उठाए जा रहें इन कदम से आने वाली पीढ़ी के मन में भी अपने देश के प्रति कुछ करने की इच्छा उत्पन्न होगी।
मोदी जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है। जिन्होंने इस देश को बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी। क्योंकि हम लोग केवल इन्हे 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन ही याद करते है। इसके अलावा किसी और दिन हमें यह लोग याद नहीं आते है, जो कि हमारे लिए काफी दुख की बात है। इस कारण ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जो कि आने वाली पीढ़ी के मन में अपने देश के प्रति और उन वीरों के प्रति सम्मान पैदा कर सकें। मेरा माटी मेरा देश के तहत आयोजन देश के विविध जगहों पर किए जाएंगे। इसके साथ ही वहा मौजूद लोगो ने पंच प्रणों को पूरा करने हेतु शपथ लिया l
जहा पर मनीष त्रिपाठी, आलोक तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, ब्रह्देव यादव, विष्णू दत्त शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी, त्रिलोकी नाथ दूबे, जनार्दन तिवारी, बाल कृष्ण त्रिपाठी, मनोज पासवान, जनार्दन गोस्वामी, बलवंत सिंह, राघवेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार, अभिषेक पांडेय व अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम में मौजूद थे।