बाल श्रम मुक्त भारत हेतु रिहैव प्लस सोसायटी की अगुवाई में बस्ती जिला फोरम की बैठक आयोजित
बस्ती। रिहैव प्लस सोसायटी की अगुवाई मे बस्ती जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु सेफ सोसाइटी गोरखपुर के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद की कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। मुख्य भूमिका निभाते हुए बहुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बहुत ही बारीकी से बाल श्रम के पहलुओं को गंभीरता से रखा इस क्रम में सेफ सोसाइटी गोरखपुर से आए बृजेश चतुर्वेदी ने मार्गदर्शन करते हुए फोरम ने जुड़ने के लिए NGO ,CBO, व्यापार मंडल, वकील ,ईट भट्ठा मालिक, काउंसलर सामाजिक कार्यकर्ता, सीडब्ल्यूसी, मीडिया से ,स्कूल के प्रधानाचार्य एवं युवा मंडल का आवाहन किया, इस कार्य को गति देने के लिए रूद्र रक्षा फाउंडेशन से श्रीमती शुभ्रा सिंह ने, एवं व्यापार मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री अपूर्व शुक्ला जी ने 3 माह के अंदर 100 बड़े प्रतिष्ठानों को बाल श्रम मुक्त भारत का पोस्टर लगाने की पहल किया ,बैठक में युवा विकास समिति से श्री बृहस्पति पांडे ने बैठक का संपूर्ण संचालन करते हुए सबको साथ लेकर कैंपेन को आगे बढ़ाने हेतु शपथ दिलवाया। बैठक में नीलम मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। बैठक में मुख्य रूप से राधे श्याम चौधरी मनोचिकित्सक बलकेश चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ,संजय कुमार गौतम श्रम विभाग से ,राम मूर्ति मिश्रा जी एडवोकेट, अनुराग कुमार श्रीवास्तव जिला संवाददाता यू एन आई ,रामकुमार पत्रकार, अरुण कुमार पत्रकार राहुल पटेल ब्यूरो चीफ ,शेखर व्यवसाय एवं शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विशाल पांडे, एवं हिमांशु श्रीवास्तव, वकील पहलवान ,बबीता गौतम सचिव ग्रामीण महिला कल्याण समिति ,अपूर्व शुक्ला व्यापार मंडल शबिका हॉस्पिटल ,विजय कुमार विजय कुमार योग प्रशिक्षण केंद्र कुमारी नीलू एवं अनीता वर्मा मौजूद रहीं।