चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने चित्राकंन से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
यूपी, बस्ती। सड़क सुरक्षा आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चिंताओं में से एक है। सड़क सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसको नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह हर साल लाखों जिंदगियों को मुश्किल में डालता है। कप्तानगंज विधानसभा के बैदोलिया अजायब ग्राम के निवासी लोकप्रिय युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर चित्रांकन करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, कलाकार ने कागज पर जलरंग माध्यम से दुर्घटनाओं की भयावहता को बहुत ही सूक्ष्मता से दर्शाया है, चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने पेंटिग के माध्यम से लोगों को संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया है, इस पेंटिंग में चन्द्र प्रकाश ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट पहनने, यातायात संकेतों का पालन करने, नशा न करने व मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचे। आदि तथ्यों को बहुत ही रोचक तरीके से कागज पर उकेरा है, चित्रकार चन्द्र प्रकाश ने बताया कि इस विषय पर चित्रांकन करने का हमारा उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इससे पहले भी चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अनेकों समसामयिक विषयों पर चित्रांकन किया हैं, तथा अपने चित्रों के माध्यम से नारी शोषण, बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, किसानो की दुर्दशा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बच्चों में मोबाइल की लत के दुष्प्रभाव,आदि विषयों में उत्कृष्ट चित्रांकन करके समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं, चन्द्र प्रकाश उत्कृष्ट चित्रांकन के लिए राष्ट्रीय पटल पर भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं ।