चाकू से गला रेतकर हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त मोनू उर्फ रविंद्र पुत्र रमाशंकर निवासी गांधीनगर को आज मुखबिर की सूचना पर जीआईसी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने दो दिन पहले एक ठेला लगाने वाले युवक का गला रेतकर हत्या प्रयास किया था। मामले में अभियुक्त की तलाश की जा रही थी, आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।