विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने संविलियन विद्यालय बनकटी पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से की मुलाकात
बस्ती। विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह अपने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र भ्रमण के दौरान बस्ती जनपद के विकासखंड बनकटी के अंतर्गत संविलियन विद्यालय बनकटी पर पहुंचकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षकों से मुलाकात कर अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए बैठक करके क्षेत्र के समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव की अध्यक्षता में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह जी का स्वागत किया गया तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया। विद्यालय के प्रांगण में जल जमाव को देखकर विभागीय अधिकारियों को इसका समाधान करने के लिए विधान परिषद सदस्य द्वारा निर्देश प्रदान किया गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई अध्यक्ष दुर्गेश राव बनकटी प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय संगठन के संरक्षक रामचंद्र शुक्ल एसआरजी अंगद पांडे राम रेखा चौधरी संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ तिवारी उपाध्यक्ष मंजेश राजभर नवीन चौधरी दीपक चौरसिया कृष्ण बिहारी पांडे रवि प्रताप सिंह विवेक तिवारी आदित्यनाथ पांडे ध्रुव नारायण दुबे महेंद्र सिंह अवनीश चौरसिया दान बहादुर यादव मोहम्मद गुफरान बृजेश यादव सोनू यादव अजित जयसवाल ओम कार नाथ चौधरी रडजीत कुमार सुभाष चन्द्र मुकेश चौधरी पवन यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे ज्ञापन लेने के बाद शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ज्ञापन को उचित माध्यम से उचित स्थान पर पहुंचा दूंगा तथा शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को परिवर्तन करने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को सदन में भी उठाऊंगा इसी क्रम में शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय के माता के आकस्मिक मृत्यु की सूचना पाकर उनके पैतृक निवास खोरिया पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ढांढस बंधाया उनके निवास पर राम पराग चौधरी हरेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।