कावड़ यात्रा में मांस,अंडा की दुकान रहेगी प्रतिबंधित,अन्य खाद्य पदार्थों के दुकानदार रेट लिस्ट लगाए
यूपी,बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर ग्राम प्रधान, होटल ढाबा संचालक, वालंटियरों के साथ बैठक की गई। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के 23 किमी फोरलेन पर 100 वालंटियर तैनात किए जाएंगे। छावनी थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र ने कांवड़ संघों से बात कर उनकी समस्या जानी। कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान रेट को लेकर कोई विवाद न हो इस नाते होटल ढाबा संचालक रेटलिस्ट दुकान के आगे लगाएंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान मांस व अंडा की दुकान फोरलेन पर नहीं लगाई जाएंगी।
मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश सिंह, श्याम सुंदर, घनश्याम सिंह, मनोज सिंह, ग्राम प्रधान मो. हारून, विंशु सिंह, अजय कुमार, बच्चाराम यादव सहित अन्य मौजूद रहे।