बस्ती: कावड़ यात्रा के मद्देनजर 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी विद्यालय
बस्ती। कावड़ यात्रा के मद्देनजर 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने बताया की कावड़ यात्रा के चलते जिले के सभी बोर्डों के नियंत्रणाधीन परिषदीय तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालय 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुरक्षित करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कावड़ यात्रा के चलते बस्ती जनपद की सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है तथा हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में तथा साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल जाने में काफी असुविधा हो रही थी जिसको लेकर शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालयों में छुट्टी करने की मांग की थी।