चिकित्सा शिविर में शिव भक्तों का हुआ बेहतर इलाज, सुलभ हुई यात्रा
यूपी, बस्ती। अयोध्या धाम से 31 जुलाई की सुबह से ही निकले शिव भक्तों की टोली का अयोध्या से लेकर बस्ती भदेसर नाथ धाम तक जगह-जगह समुचित इलाज व उनके खाने पीने का बेहतर प्रबंधन समाजसेवियों एवं विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से किया गया।
हरैया क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे पर मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के सौजन्य से भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में निजी जनपद सहित गैर जनपदों से आए हुए प्रशिक्षित फार्मासिस्टो ने शिव भक्तों का बेहतर इलाज किया। जिससे शिव भक्तों की यात्रा अत्यंत सुलभ हो गई। बातचीत के दौरान अनिल त्रिपाठी ने बताया कि विगत कई वर्षों से जलपान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है और यह निरंतर प्रतिवर्ष चलता रहेगा। व्यवस्थाओं में निरंतर अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा एवं अनिल त्रिपाठी ने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया।
वही कप्तानगंज के निकट पिकौरा सानी हाइवे पर इंदिरा भवन में स्थित सागर सेवा ट्रस्ट कार्यालय के अध्यक्ष हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा एवं समाजसेवी अजय कुमार पांडेय द्वारा चिकित्सा शिविर एवं विश्राम स्थल सहित भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कप्तानगंज प्रमुख चौराहे के बजरंग स्वीट हाउस के बगल में अद्विका फैशन पैराडाइज के प्रोपराइटर अमित सिंह एवं सहयोगी सुनील कुमार सिंह, गया प्रसाद मिश्र, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल,राजदीप सिंह, रूपेंद्र सिंह, नवल सिंह, लल्लू सिंह "प्रधान जी"रमाकांत विश्वकर्मा व पत्रकार अरुण मिश्रा की टीम द्वारा विशाल भंडारे के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में डॉ0 सुभाष चंद्र पांडेय,डॉक्टर विक्रम सिंह, डॉ0 रवि सिंह, डॉक्टर विमल मिश्रा, डॉक्टर अमरकांत विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्तों का उपचार करते हुए उन्हें भोजन कराया।
वही फुटहिया चौराहे पर समाजसेवी व भाजपा नेता तेज प्रताप सिंह "सुड्डू सिंह" द्वारा विशाल भंडारा व भव्य जागरण का प्रबंध किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी गायक सांसद मनोज तिवारी एवं सांसद जगदंबिका पाल सहित अन्य जिलों से लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
जगह-जगह पुलिस विभाग द्वारा हाईवे पर बैरिकेडिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने शिव भक्तों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया गया एवं घायल कांवरियों को त्वरित गति से अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस निरंतर अपनी सेवा देती रही।
विगत कई वर्षों से शिव भक्तों की टोली बड़ी संख्या में अयोध्या धाम से जल लेकर अपने-अपने निकट के शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं।
स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन की माने तो अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष कांवरियों की संख्या में इजाफा हुआ है बड़ी संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल व छोटी चार पहिया वाहनों से अयोध्या धाम पहुंचे और जल लेकर वापस हुए और अपने शिवालियों पर शुक्रवार की सुबह जलाभिषेक किए।