दो बाइक आपस में टकराई,गंभीर रूप से घायल महिला को हाईवे देवदूत ने पहुंचाया अस्पताल
यूपी,बस्ती। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के हाईवे पर बिजरा गांव के पास गजानन ढाबा के सामने दो बाइक सवारो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार माया देवी (50) पत्नी गोपाल प्रसाद निवासी गंगापुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती तथा सुनील कुमार (25) पुत्र संकटा प्रसाद निवासी तेलियाडिह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा ने निजी कार से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।